मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, LIVE Updates बिहार में गुरुवार को रिकाॅर्ड 71,520 सैंपलों की कोरोना जांच और 3646 नये केस मिले. इनमें सर्वाधिक पटना जिले में 566 केस पाये गये, जबकि कटिहार में 211 नये केस मिले. इसके अलावा नालंदा समेत 11 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 71,794 हो गयी है, जिनमें 46,265 अब तक ठीक हो चुके हैं.
