CoronaVirus Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गयी. कोविड-19 के 2701 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 64732 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में छह, जमुई एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 369 हो गयी.
बिहार में मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 2701 नये मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 64,732 हो गयी है. संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 60, भागलपुर में 31, गया में 24, रोहतास में 22, नालंदा में 20, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 15, भोजपुर में 14, पूर्वी चंपारण में 13 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक समस्तीपुर में 12, बेगूसराय एवं सारण में 11-11, दरभंगा एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, वैशाली में नौ, सीवान में आठ, अररिया, कैमूर एवं नवादा में सात-सात, जहानाबाद में छह लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला से 10989, भागलपुर से 3010, मुजफ्फरपुर से 2889, नालंदा से 2616, गया से 2530, रोहतास से 2504, बेगूसराय से 2207 मामले आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 51,924 नमूनों की जांच की गयी और 1610 मरीज ठीक हुए.
Upload By Samir Kumar