21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CoronaVirus Bihar Latest Update : गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हुए कोरोना पॉजिटिव

CoronaVirus in Bihar Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. सूबे में अब वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के नेताओं के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें लगातार मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही मुख्य सचिव के सेल के पांच कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर फैलते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप मच गया है. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

CoronaVirus in Bihar Bihar Latest News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. सूबे में अब वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के नेताओं के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें लगातार मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही मुख्य सचिव के सेल के पांच कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर फैलते ही पुराना सचिवालय में हड़कंप मच गया है. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

मुख्य सचिव के सेल में भी निकले पांच कर्मी कोरोना पॉजिटिव

सचिवालय स्थित मुख्य सचिव के सेल में पांच कर्मी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद अन्य कर्मियों में भी संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार को पूरा सचिवालय सैनेटाइज होगा. इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय में एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले है. इस वजह से सोमवार को दोपहर बाद पूरे कार्यालय को सील करके सैनिटाइज किया गया है. हालांकि, वे इंस्पेक्टर पिछले छह-सात दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे थे. इस वजह से कार्यालय में अन्य लोगों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम है. फिर भी ऐतिहात के तौर पर पूरे कार्यालय को तीन दिनों तक सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही संबंधित इंस्पेक्टर के आसपास बैठने वाले लोगों को खासतौर ऐतिहात रखने के लिए कहा गया है.

मंत्री, एमएलसी, जदयू नेता भी कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमित हाइ प्रोफाइल लोगों की संख्या बढ़ गयी. सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. इसके साथ ही मुंगेर जिले से आने वाले मंत्री और उनके एक कर्मी भी पॉजिटिव पाये गये हैं. मंत्री के पॉजिटिव होने की सूचना के बाद उनके परिवार के दूसरे लोग और कर्मियों ने भी अपनी जांच करायी है. मंत्री को उनके सरकारी आवास पर ही कोरेंटिन किया गया है.

वहीं, दरभंगा जिले से आने वाले एक भाजपा एमएलसी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 70 वर्षीय विधान पार्षद को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहने वाले जदयू के युवा नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हाल तक पार्टी में प्रवक्ता का पद संभाल रहे इस नेता की पत्नी और उनके बच्चे भी पॉजिटिव पाये गये हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गयी है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel