14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना हॉटस्पॉट बने चार जिलों में आज से होगा घर-घर स्क्रीनिंग, प्रशासन ने की तैयारी

गुरूवार से राज्य में कोरोना को लेकर हाट स्पाट बने हुए सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग कराया जायेगा. इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी

पटना : गुरूवार से राज्य में कोरोना को लेकर हाट स्पाट बने हुए सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग कराया जायेगा. इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी . उन्होंने बताया कि ताया कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है और बुधवार तक प्रदेश के 37 व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि कहा कि बुधवार को पटना के एनएमसीएच में इलाजरत आठ कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार को एनएमसीएच से सभी को डिस्चार्ज किया जायेगा. गुरुवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम चार जिलों में जाकर दो चरणों में घर-घर लोगाें की स्क्रीनिंग करायेगी. यह प्रक्रिया अगले आठ दिनों में पूरी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों की जांच होगी. मंगल पांडे ने राज्यवासियों से कोरोना वायरस से निपटने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगों को संदेह होने पर आगे आकर अपनी जांच करानी चाहिये. घर-घर जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद करें, ताकि जल्द से जल्द राज्य में कोरोना पर काबू पाया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से तीन मई तक लाॅकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की बात कही.

बता दें कि बिहार में बुधवार को फिर छह नए मामले मिले. इसके साथ राज्‍य में 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से मुंगेर के एक युवक की मृत्यु हो चुकी है. जबकि, 33 लोग स्‍वस्‍थ हो चुक हैं. मुंगेर में तीन सप्ताह बाद बुधवार को एक कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा नालंदा जिला में कोविड-19 के तीन और पॉजिटिव संक्रमित पाये गये.दो दिनों के बाद बुधवार को बिहार में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें नालंदा की 25 और 35 वर्षीय दो महिला शामिल हैं, जबकि नालन्दा के ही एक 60 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें