26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में औद्योगिक शेड्स निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, अगले माह से आवंटन प्रक्रिया होगी शुरू

मुजफ्फरपुर में पिछले 6 महीने में 40,000-50,000 वर्ग फुट में बड़े औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण किया जा चुका है. यहां प्रदेश का सबसे बड़ा कुल 4.5 लाख वर्ग फुट का प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड का निर्माण किया जाना है.

बिहार के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड्स तैयार किये जा रहे हैं. पिछले छह महीने में राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में दो से चार लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड का निर्माण हो चुका है. उदाहरण के लिए विशेष रूप से कपड़ा उद्योग के लिए मुजफ्फरपुर में पिछले 6 महीने में 40,000-50,000 वर्ग फुट में बड़े औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण किया जा चुका है. यहां प्रदेश का सबसे बड़ा कुल 4.5 लाख वर्ग फुट का प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड का निर्माण किया जाना है. यहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लगायी जानी है. यहां यूनिट पर काम चालू हो चुका है.

कुमार बाग औद्योगिक शेड का अगले माह से आवंटन

इधर, पश्चिमी चंपारण जिले के कुमार बाग औद्योगिक क्षेत्र में भी 40,000 से 50,000 स्क्वेयर फीट के प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड स्थापित किया जा चुका है. अगले एक-दो माह में प्लग एंड प्ले शेड तैयार हो जायेंगे. जून-जुलाई में हर हाल में इसका आवंटन शुरू हो जायेगा.

इन जगहों पर तैयार हो रहे प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड

प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड की सुविधा पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा और नालंदा में तैयार की गयी है. सिकंदरपुर में 4.5 लाख स्क्वेयर फुट, फतुहा में 1.12 लाख, पाटलिपुत्र में 70 हजार स्क्वेयर फुट, बिहटा में 50 हजार स्क्वेयर फुट बेगूसराय में तीन लाख, हाजीपुर में 1.4 लाख, भागलपुर में 1.2 लाख और बिहार शरीफ में तीस हजार स्क्वेयर फुट के प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड तैयार किये जा रहे हैं.

Also Read: बिहार: स्मार्ट मीटर ग्राहकों को लोड से ज्यादा बिजली खर्च करने पर जुर्माना नहीं, जानिए क्या कहता है बिजली विभाग

क्या है प्लग एंड प्ले

प्लग एंड प्ले वे औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां यूनिट में सिर्फ मशीन स्थापित की जाती है. शेष सुविधाएं औद्योगिक अथॉरिटी मुहैया कराती है. इसमें निवेशकों को खुद इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें