पटना. कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा,रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और बाउंड्री का निर्माण निर्देश दिया है.श्री कुमार,बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने विभिन्न ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों जैसे केसरिया में जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान,प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ ही लौरिया और नंदनगढ़ में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया.सचिव ने बलिराजगढ़ में खुदाई और संरक्षण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सचिव ने बाउंड्री सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए.बैठक में आर्कियोलॉजी म्यूजियम की निदेशक रचना पाटिल,सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, उपसचिव अनिल कुमार सिन्हा,आंतरिक वित्तीय सलाहकार राणा सुजीत कुमार टुनटुन,ओएसडी कहकशां और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

