15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से राज्यभर में 703 नये पुलों का निर्माण शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में राज्यभर में कुल 703 नये पुलों का निर्माण 15 सितंबर से शुरू हो गया है.

इन ग्रामीण पुलों के निर्माण पर खर्च किये जा रहे 3,688 करोड़

संवाददाता, पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में राज्यभर में कुल 703 नये पुलों का निर्माण 15 सितंबर से शुरू हो गया है. इस योजना पर कुल 3,688 करोड़ की राशि खर्च की होगी, जिससे राज्य के हजारों गांवों को स्थायी और सुरक्षित सड़क संपर्क मिल सकेगा. इस योजना का उद्देश्य राज्य के उन ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध सड़क संपर्क स्थापित करना है, जहां आज भी बरसात, बाढ़ या पुराने जर्जर पुलों के कारण आवागमन बाधित हो जाता है. इस योजना में पुराने और जर्जर पुलों की जगह नये और मजबूत पुल बनाये जायेंगे. साथ ही मिसिंग ब्रिज की वजह से अधूरे रास्तों को भी जोड़ा जायेगा. राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में पुल तो पहले से बने हुए हैं ,लेकिन पहुंच पथ (एप्रोच रोड) का निर्माण नहीं हो सका है. अब वहां भी पुलों के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. सबसे अधिक पुलों का निर्माण पूर्वी चंपारण में किया जायेगा. पूर्वी चंपारण में कुल 56 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी गयी है. इसी तरह, दरभंगा में 38, गया, सीवान और सीतामढ़ी में 30-30, सारण और वैशाली में 28-28 भागलपुर और गोपालगंज में 27-27, रोहतास और शेखपुरा में 26-26, नालंदा में 24, बेगूसराय में 20 और राजधानी पटना में कुल 18 पुलों का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel