पटना. राहुल गांधी के संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान पूरी तरह सुरक्षित है. असल खतरा तो कांग्रेस और राजद जैसी परिवारवादी पार्टियों के राजनीतिक भविष्य पर मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि जो दल केवल अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को बचाने में लगे रहते हैं, वे जनता के सच्चे हितैषी कभी नहीं हो सकते. कांग्रेस के शासनकाल में जब देश पर आपातकाल थोपा गया था, तब बिहार की जनता ने सबसे पहले इसके खिलाफ विरोध का बिगुल फूंका था. ऐसे में खुद को संविधान का झूठा हितैषी बताने वाली कांग्रेस का असली चेहरा जनता भली-भांति जानती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है