13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग कोटे से फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के कनेक्शन जुड़े बिहार से

दिव्यांग कोटे से एसएससी की परीक्षा फर्जी तरीके से पास कराने वाले गिरोह के कनेक्शन बिहार से जुडो हैं.

संवाददाता, पटना दिव्यांग कोटे से एसएससी की परीक्षा फर्जी तरीके से पास कराने वाले गिरोह के कनेक्शन बिहार से जुडो हैं. यूपी एसटीएफ ने नोएडा से इस गिरोह के छह परीक्षा माफियाओं और तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये लोगों में वैशाली का विराट कुमार, इंदौर का सागर पांडेय व चेतन शर्मा, यूपी के चंदौली के दुर्गेश कुमार, एमपी के मंदसौर के बसंती लाल, यूपी के मिर्जापुर का जय प्रकाश मौर्य, झांसी का श्रवण कुमार व शरद यादव और बेगूसराय के अमित कुमार को गिरफ्तार किया था. शरद, अमित व श्रवण दिव्यांग कोटे से एसएससी सीजीएल की परीक्षा का अभ्यर्थी था. इसमें सागर पांडेय गिरोह का सरगना है और वैशाली का विराज सहयोगी है. सबसे पहले अमित को परीक्षा केंद्र के बाहर पकड़ा गया और फिर अन्य की गिरफ्तारी की गयी. अमित के पास से पीएच सर्टिफिकेट नकली मिलने के बाद इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ. इसके बाद अमित ने पूछताछ में यह बताया कि उसने जयप्रकाश की मदद से 35 हजार में पीएच सर्टिफिकेट बनवाया था. अमित की नौकरी जूनियर ज्यूडिसियल असिस्टेंट के रूप में हो चुकी है और दिल्ली के एक कोर्ट में ज्वाइन भी कर चुका है. यूपी एसटीएफ की जांच में इस पूरे सेटिंग में सागर पांडेय व विराट की भूमिका महत्वपूर्ण पायी गयी है. ये लोग बड़े-बड़े कॉलेज में एडमिशन कराने का भी गोरखधंधा करते हैं. बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ ने वैशाली पुलिस से विराट के संबंध में जानकारी मांगी है. यूपी एसटीएफ को कई और ऐसे लोगों के नाम मिले हैं जो इस गिरोह से जुड़े हुए हैं और पटना, वैशाली और बेगूसराय के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel