21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल के निर्देश का संकलन एक क्लिक पर

सामान्य प्रशासन विभाग के वर्ष 2022 से 2024 के बीच जारी सभी आदेश-निर्देश और परिपत्रों का संकलन एक क्लिक पर उपलब्ध होगा.

सामान्य प्रशासन संवाददाता,पटना सामान्य प्रशासन विभाग के वर्ष 2022 से 2024 के बीच जारी सभी आदेश-निर्देश और परिपत्रों का संकलन एक क्लिक पर उपलब्ध होगा.विभाग ने इसका संकलन तैयार किया है.इससे शासन में पारदर्शिता, सुगमता और संस्थागत निरंतरता को बढ़ावा देने मदद मिलेगी.गुरुवार को मुख्य सचिवालय सभागार में इस संकलन का उद्घाटन भूमि एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक सिंह ने किया.उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से संस्थागत ज्ञान संरक्षित रहेगा और सरकार के कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. भूमि एवं राजस्व विभाग के एसीएस ने कहा कि यह संकलन सरकारी अधिकारियों और आम जनता के लिए एक वन-स्टॉप रेफरेंस की तरह कार्य करेगा.इससे नीति निर्माण, निर्णय लेने और अनुपालन में सहायता मिलेगी.इसे प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. श्री सिंह ने संकलन को और अधिक सुगम बनाने के लिए कुछ प्रमुख सुझाव दिए.उन्होंने कहा कि आसान नेविगेशन के लिए ड्रॉपडाउन मेनू, अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कीवर्ड खोज सुविधा तथा मास्टर परिपत्रों को एक साथ समूहित करना जरूरी है.मौके सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव डॉ एन सरवण कुमार, विधि विभाग के सचिव अंजनी कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश सिंह,सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो सोहेल, विशेष सचिव रचना पाटिल और वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें