7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10-12 Km/h की रफ्तार से चलेगी पछुआ हवा, अगले सात दिन तक रहेगा ठंड का प्रकोप  

Bihar Weather News: दो दिनों की राहत के बाद ठंड ने फिर रौद्र रूप दिखाया है. शनिवार को पछुआ हवा और गिरते तापमान से जनजीवन बेहाल रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. कोहरा, शीतलहर और सर्द हवाएं परेशानी बढ़ाएंगी, वहीं बाजार में हीटर-गीजर की मांग तेज हो गई है.

Bihar Weather Update: दो दिनों की राहत के बाद शनिवार को ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाया. गुरुवार और शुक्रवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी. वहीं शनिवार को ठंड और कनकनी से लोग परेशान दिखे. इस दौरान अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

जारी रहेगा ठंड का प्रकोप 

मौसम के जानकारों की मानें तो एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. दो दिनों के बाद कुहासे में कमी आएगी. 

अगले सात दिनों तक ठंड से राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक लोगों को ठंड से निजात की संभावना नहीं है. इस क्रम में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री से लेकर 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. जबकि हवा की गति 10 से 12 किमी प्रतिघंटा के बीच रहेगी. सुबह में घना कोहरा भी छाए रहेंगे. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाव खुद ही करने होंगे. पिछले कई दिनों से जिले में कोहरे के साथ वातावरण में धुंध छाया हुआ है. इससे एयर क्वालिटी भी खराब हो रही है. शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा अधिक घना छाया हुआ है.

तारीखअधिकतम न्यूनतम
5 जनवरी1809
6 जनवरी1809
7 जनवरी1809
8 जनवरी1809
9 जनवरी1809
10 जनवरी1809
11 जनवरी1810
12 जनवरी1809
तापमान डिग्री सेल्सियस में.

ठंड से गीजर-हीटर की बिक्री बढ़ी

कड़ाके की ठंड ने लोगों का जन-जीवन सर्द कर दिया है. इससे इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में गर्माहट आ गई है. सर्दी बढ़ने से बाजार में हीटर, ब्लोअर और गीजर की बिक्री बढ़ गई है. हीटर, ब्लोअर के अलावा तुरंत पानी गर्म करने के लिए गीजर और इलेक्ट्रिक रॉड की बिक्री अधिक हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अजय यादव ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 15 हीटर की बिक्री हो रही है. इसके अलावा गीजर और वाशिंग मशीन भी शामिल है.

मॉर्निंग वॉक करनेवालों की बढ़ी मुश्किलें

करीब 15 दिनों से ठंड अपना प्रभाव बनाए हुए है. सुबह- शाम सबसे अधिक ठंड महसूस हो रही है. ठंड के कारण सुबह में खुले मैदान अथवा पार्कों में टहलने वाले लोगों की भीड़ कम गई है. बुजुर्ग और महिलाएं पहले की तुलना में अब कम नजर आ रही हैं. लोग देर तक कंबल और रजाई में दुबके रह रहे है. इधर डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में शारीरिक गतिविधि जरूरी है. ठंड का बचाव के उपाय करके ही लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलें.

Also read: बिहार के लोग अगले 48 से 72 घंटे तक रहें सतर्क, कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी जारी

ठंड से बचाव के लिए दिन भर अलाव तापते रहे लोग

जिले में कड़कड़ाती ठंड के बीच शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक लोग बचाव और राहत के लिए अलाव तापते रहे. बावजूद, कंपकंपी जाने का नाम नहीं ले रही थी. ठंड बढ़ने से गरीब तबके के लोगों खासकर जो झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन-यापन करते है, उनकी परेशानियां और बढ़ गई है. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के पास ओढ़ने को ढंग के गरम कपड़े तक नहीं है. इनका दिन तो जैसे-तैसे कट रहे है लेकिन रात बर्फीली हवा की मार के बीच कट रही है. पछुआ हवाओं के साथ शीतलहर कहर बरपा रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel