बिहार में कानून-व्यवस्था पर सियासत सोमवार को दिनभर गरमायी रही. विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मुद्दा छाया रहा. होली के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सरकार को घेरा. पुलिस मुख्यालय ने भी शाम को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लॉ-एंड-ऑर्डर पर बेहद सख्त दिखे. उन्होंने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा की और निर्देश दिए.
मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार के साथ कानून व्यवस्था की हाई लेवल समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने सीनियर पुलिस अफसरों को कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात करके दोषियों की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उनपर कड़ी कार्रवाई करें.
ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा
सीएम का निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर आपराधिक घटनाओं के पीछे कोई साजिश है तो उसकी भी जांच करें. अपराध की जांच में तेजी लाने का निर्देश उन्होंने दिया ताकि दोषियों पर कार्रववाई जल्द हो.कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को उन्होंने मुश्तैदी से काम करने कहा.
डीजीपी ने मुख्यमंत्री को किया ब्रिफ
सीमक्षा बैठक के दौरान बिहार के डीजीपी ने सीएम को बताया कि पुलिस मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है. वहीं पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कामों की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी के अलावा मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.