19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: बिहार में सभी आयोगों की PT परीक्षा के लिए देने होंगे सिर्फ 100 रुपये, सीएम नीतीश ने किए 4 बड़े एलान

CM Nitish Gift: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 15 अगस्त के दिन बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों द्वारा आयोजित पीटी परीक्षा के लिए अब सिर्फ 100 रुपये ही देने पड़ेंगे. जबकि मेंस यानी मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

CM Nitish Gift: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 15 अगस्त के दिन युवाओं को बेहद खास तोहफा दिया. दरअसल, अब राज्य में सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों द्वारा आयोजित पीटी परीक्षा के लिए युवाओं को 100 रुपये ही देने पड़ेंगे. जबकि, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस बड़े निर्णय से लाखों युवाओं को लाभ होगा.

सीएम नीतीश ने जताई खुशी

सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए ये बड़ा एलान किए. साथ ही एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

Image 207

मेंस के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा. राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.

सीएम नीतीश ने किए 4 बड़े एलान

आज गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने चार बड़े एलान किए. प्रारंभिक परीक्षाओं में लगने वाले शुल्क के अलावा सीएम नीतीश ने 5 साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार की बात को दोहराया. इसके साथ ही किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय और अरवल जिले में नए मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा की. इसके अलावा बाहर रहने वाले लोगों के लिए दीवाली, छठ और होली के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में बसें चलाए जाने का एलान किया गया. साथ ही राज्य में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता किया जाएगा. सब्सिडी को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा. इस तरह से आज 15 अगस्त के मौके पर बिहार सरकार की तरफ से राज्य के लोगों के लिए बड़े निर्णय लिए गए.

Also Read: Independence Day 2025: सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया झंडा, तिरंगे को दी सलामी, भाषण में क्या बोले?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel