21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम मेरा और महिलाओं का बार-बार कर रहे अपमान: राबड़ी

विधान परिषद की कार्यवाही से बुधवार को वाक आउट करने के बाद राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम सदन में दो बार मेरा अपमान कर चुके हैं.

संवाददाता,पटना विधान परिषद की कार्यवाही से बुधवार को वाक आउट करने के बाद राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम सदन में दो बार मेरा अपमान कर चुके हैं. यह मेरा हीं नहीं सभी महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि हमारे समय की सरकार ने विकास के कौन से काम किये हैं, इसे फाइलों में देखा जा सकता है. सीएम फाइल क्यों नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं,पिछड़ों और गरीबों के लिए काफी काम किये थे. जनता यह सब जानती है. संवाददाता से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य और एनडीए सरकार के नेता बताएं कि 2005 से पहले क्या महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थीं? कहा कि मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले पांच-छह लोग उनसे कहलवाते हैं. कहा कि ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा उनके कान भरते रहते हैं. उन्होंने जोर देकर कि महिला एक ही होती है. चाहे वह किसी वर्ग की हो. मेरा अपमान सभी महिलाओं का अपमान है. वाक आउट करने के बाद राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने पोर्टिको में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel