पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा और भैयादूज पर्व के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा व आराधना से लोगों में पढ़ने-लिखने की अभिरुचि बढ़ती है. लोगों में पढ़ने-लिखने के प्रति बढ़ती हुई अभिरुचि के फलस्वरूप बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैलेगा. आज का युग ज्ञान का युग है. सबके प्रयास से बिहार सुखी, समुन्नत और समृद्ध बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

