बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के पुरानी बाईपास स्थित एक निजी स्कूल के छात्र आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक छात्र की बाइक में आग लगा दी गयी. नतीजतन बाइक सड़क पर धू – धूकर जल गयी. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही सभी छात्र भाग निकले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुट के छात्र अथमलगोला थाने के चंदा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

