10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा उपचुनाव: चिराग के सामने फैसले की घड़ी, डोरे डाल रहे महागठबंधन के नेता, पारस ने छेड़ा अलग राग…

बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. एनडीए ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. वहीं चिराग पासवान के सामने अब फैसले की घड़ी है. देखना दिलचस्प होगा कि वो इस उपचुनाव में क्या फैसला लेते हैं...

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. नामांकन प्रक्रिया जारी है. एक तरफ चिराग पासवान से राजद और कांग्रेस समर्थन की उम्मीद रखती है तो दूसरी तरफ यह भी सवाल बना हुआ है कि क्या चिराग खुद अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकते हैं. इस बीच लोजपा के अंदर बर्चस्व की लड़ाई भी एकबार फिर जोर पकड़ चुकी है.

बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान कराया जाना है. प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनडीए ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिये हैं. लेकिन महागठबंधन में शीट शेयशरिंग का पेंच अभी भी नहीं सुलझा है. एक तरफ राजद तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारने के लिए कमर कस रखी है. वहीं चिराग पासवान को लेकर भी अभी कई संशय बरकरार है.

पिछले विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में रही लोजपा अब दो फाड़ में बंटी हुइ है. पारस गुट एनडीए के साथ है तो चिराग स्वतंत्र रुप से फैसले ले रहे हैं. वहीं महागठबंधन लगातार चिराग को अपने साथ आने का प्रप्रोजल देती रही है. कांग्रेस इस उपचुनाव में चिराग का साथ चाहती है. बता दें कि हाल ही में जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कुशेश्वरस्थान व तारापुर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही थी.

Also Read: बिहार विधान सभा उपचुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच बरकरार, समझौते के मूड में नहीं कांग्रेस

चिराग ने हाल में ही पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव व लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी और अपने पारिवारिक संबंधों की बात कही थी. वहीं लालू प्रसाद ने चिराग की तारीफ कर उनके साथ खड़े रहने की बात कही थी. जिसके बाद अब यह देखना दिलचस्प है कि चिराग क्या फैसला लेते हैं. बता दें कि हाल में ही चिराग से राजद नेता श्याम रजक ने भी मुलाकात की है.

इस बार चिराग के सामने लोजपा पर बर्चस्व का भी दबाव सामने है. केंद्रीय मंत्री व रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस लोजपा के निशान और झंड़े पर अपना दावा ठोकते हैं वहीं चिराग का कहना है कि निर्वाचन आयोग के पास आज भी वही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जिसके बाद फिर यह विवाद सामने आ सकता है कि चुनाव में किस तरह इसे सुलझाया जाए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें