16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chirag Paswan Dance Video: चिराग पासवान का डांस वीडियो वायरल, अपनी ही फिल्म के गाने ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ पर थिरके

Chirag Paswan Dance Video: पटना में एक शादी समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक अलग ही अंदाज सामने आया. अपनी ही फिल्म के गाने “कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी” पर उनका डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे उनका 14 साल पुराना गाना फिर से चर्चा में आ गया है.

Chirag Paswan Dance Video: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह राजनीति नहीं, बल्कि उनका डांस है. पटना में एक शादी समारोह के दौरान चिराग अपनी ही फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ पर झूमते हुए नजर आए. मंच पर उनका यह छोटा-सा डांस समर्थकों ने रिकॉर्ड किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एक करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए थे चिराग

जानकारी के अनुसार, हाजीपुर सांसद चिराग पासवान एक करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए थे. वहां मौजूद लोगों ने उनसे मंच पर आने की गुजारिश की, जिसके बाद उन्होंने कुछ क्षणों के लिए गाने पर डांस किया. हालांकि वे तुरंत नीचे उतर गए, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा.

इस वायरल क्लिप के बाद चिराग की 14 साल पुरानी फिल्म ‘मिले न मिले हम’ का गाना एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है. यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ लोग इसे चिराग की “एवरग्रीन एंट्री” बता रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ था यह गाना

ये पहला मौका नहीं है जब चिराग पासवान इस गाने के कारण चर्चा में आए हों. लोकसभा चुनाव 2024 में पांच सीटों की जीत के बाद भी यही गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ था. अब, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोजपा (आर) की 19 सीटों की सफलता के बाद चिराग एक बार फिर इसी गाने से सुर्खियां बटोर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी यह फिल्म

चिराग पासवान ने 2011 में कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मिले न मिले हम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ गाना आज भी शादी-ब्याह और पार्टियों में खूब बजाया जाता है. इस गाने को दलेर मेहंदी ने अपनी दमदार आवाज दी थी.

Also Read: Bihar News: बिहार के बॉर्डर एरिया से 100 से अधिक लड़कियां गायब, चीन-सऊदी समेत गल्फ कंट्री में भेजे जाने की आशंका

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel