-लंच और स्पोर्ट्स के दौरान साथ में मौजूद रहेंगे शिक्षक
संवाददाता, पटना
शहर के चितकोहरा स्थित स्कूल में एक छात्रा द्वारा खुद को आग लगाने के बाद स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर खास ख्याल रखा जा रहा है. शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जिला शिक्षा कार्यालय के लिए निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी स्कूलों के प्रधान और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक-एक बच्चे पर ध्यान देने का निर्देश दिया है. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि सभी स्कूलों के प्रधान से कहा गया है कि स्कूल के समय में कोई भी विद्यार्थी बाहर नहीं घूमेगा. कक्षा संचालन के समय सभी बच्चे क्लास में रहेंगे. अगर किसी कारणवश बच्चों को क्लास से बाहर जाने की आवश्यकता होगी, तो वे शिक्षक को कारण बताकर ही क्लास से बाहर जायेंगे. इसके साथ ही लंच और स्पोर्ट्स की घंटी के दौरान शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
बिना शिक्षक की निगरानी के स्पोर्ट्स की घंटी नहीं होगी संचालित
स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और हेड मास्टर को निर्देशित किया गया है कि बिना शिक्षक की निगरानी में स्पोर्ट्स की घंटी संचालित नहीं की जायेगी. शिक्षक बच्चों के एक-एक गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. स्पोर्ट्स की घंटी समाप्त होने के बाद सभी बच्चे वर्ग कक्ष में वापस चले जाएं, यह भी शिक्षक सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्कूल के प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिदिन शौचालय की साफ-सफाई हो रही है या नहीं. शौचालय की साफ-सफाई में स्कूल के फंड का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही स्वीपर की मदद से नित्य शौचालय की सफाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

