– पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए शिक्षकों की टीम गठित
संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छठी से 9वीं तक के विद्यार्थियों को एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें मुहैया कराने को लेकर एससीइआरटी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. विद्यार्थियों को नये सत्र 2026-27 से एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें दी जायेंगी. एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें तैयार करने के लिए अलग-अलग विषय के प्रसिद्ध प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर्स और शिक्षकों की टीम गठित कर ली गयी है. गठित टीम के निर्णय के बाद ही किताबों में विभिन्न टॉपिक को जोड़ा जायेगा. इन किताबों में बिहार के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक परिवेश विषयों से जुड़े कुछ पाठ अलग से जोड़े गये हैं. कक्षा छह से 9वीं के लिए सोशल साइंस विषय की किताबों का पैटर्न तैयार कर लिया गया है. अन्य विषयों की किताबों में करियर ऑरिएंटेड व प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों के आधार पर टॉपिक तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही चैप्टर के अंत में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को भी बदला जायेगा. वहीं कक्षा एक से पांचवीं तक की किताबें पहले की तरह एससीइआरटी की टीम द्वारा ही तैयार की जायेगी.नये सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें मुहैया कराने का रखा लक्ष्य
नया सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें मुहैया कराने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मार्च माह तक लक्ष्य रखा गया है. अप्रैल में नये सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों के बीच किताबें बांटने की शुरुआत करने की तैयारी की गयी है. विभिन्न जिलों की ओर से दी गयी विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर किताबों की प्रिटिंग राज्य के विभिन्न मुद्रकों को पहले ही दे दी जायेगी. पाठ्यक्रम के आधार पर प्रिंटिंग के नमूने मिलाने के बाद ही मुद्रकों को विभिन्न लॉट की प्रिटिंग की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसके साथ ही निर्धारित समय अवधि में ही किताबें हैंडओवर करने के लिए एकरारनामा पर हस्ताक्षर करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

