संवाददाता,पटना राज्य सरकार के प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल सात अप्रैल से एक जून (गर्मियों की छुट्टी से पहले तक) तक सुबह साढ़े छह बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक चलेंगे. विद्यालय सुबह साढ़े छह बजे खुलेंगे. विद्यार्थियों की छुट्टी रोजाना 12.20 बजे होगी. मध्यांतर 9 बजे 9.40 बजे तक होगा. इसी दौरान विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन खिलाया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए समय-सारणी घोषित कर दी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस आशय के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिये हैं. आदेश के मुताबिक शिक्षकों की स्कूल से छुट्टी बच्चों की छुट्टी के ठीक 10 मिनट बाद दोपहर 12.30 बजे होगी. अभी तक सभी सरकारी स्कूल सुबह 9.30 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक संचालित हो रहे थे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने 21 नवंबर 2024 को राज्य के सभी प्रकार के सरकारी स्कूलों के लिए समय सारणी निर्धारित की थी. इसमें आंशिक संशोधन करते हुए यह आदेश जारी किया गया है. दो जून से स्कूलो में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. जानकारों के अनुसार शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश से ठीक पहले स्कूलों की समय सारणी में यह बदलाव भीषण गर्मियों के पूर्वानुमान के चलते लिया है. समयगतिविधियां 6:30-7:00 बजे तकप्रार्थना आदि 7:00-7:40 बजे तकपहली घंटी 7:40-8:20 बजे तकदूसरी घंटी 8:20-9:00 बजे तकतीसरी घंटी 9:00-9:40 बजे तकमध्यांतर 9:40-10:20 बजे तकचौथी घंटी 10:20-11:00 बजे तकपांचवीं घंटी 11:11:40 बजे तकछठी घंटी 11:40-12:20 बजे तकसातवीं घंटी ( विद्यार्थियों की 12.20 बजे छुट्टी की जायेगी) 12.20 -12.30 बजे तकप्रधानाध्यापक की तरफ से शिक्षकों के पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा,अगले दिन की कार्य योजना और विद्यार्थियों को दिये गये होमवर्क की जांच.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है