20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: ट्रेन में व पटना जंक्शन पर चोर व झपटमार का आतंक, जानिए यात्रियों को कैसे बना रहे शिकार..

पटना जंक्शन पहुंचने वाले रेल यात्रियों को चोर और झपटमार ने अपना शिकार बना लिया. जानिए इन घटनाओं को..

Bihar News: पटना जंक्शन पर चोर व झपटमारों का गिरोह सक्रिय है. अगर आप होली के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो सतर्क रहकर यात्रा करें. इन दिनों ट्रेन के अंदर और जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर हो रही ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही एक यात्री के बैग का चेन खोलकर लाखों का गहना गायब कर दिया गया. जबकि एक अन्य घटना में पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गया.

गरीब रथ में यात्री को बनाया शिकार, बैग से गहने उड़ाए

कोलकाता से पटना जंक्शन आ रहे टेंट व्यवसायी राजकुमार श्रीवास्तव की पत्नी के बैग का चेन खोल कर बदमाशों ने करीब 1.50 लाख का गहना व चार हजार नकद गायब कर दिया. यह घटना लोहानीपुर कठपुलवा से पटना जंक्शन आने के क्रम में घटित हुई. राजकुमार श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ गरीब रथ से कोलकाता से पटना आ रहे थे. पटना जंक्शन नजदीक आने के कारण राजकुमार ने अपने सामान को गेट पर लाकर रखना शुरू कर दिया. संभवत: इसी दौरान उनका व परिजनों का ध्यान भटका और किसी ने बैग की चेन खोल कर पत्नी के गहने व नकद को गायब कर दिया.

पटना जंक्शन पहुंचने वाली थी ट्रेन, गेट पर बनाया शिकार

राजकुमार जब प्लेटफॉर्म पर उतरे तो बैग की चेन खुली मिली, तो उन्हें शक हुआ और जांच की तो सारे गहने गायब थे. राजकुमार की पुरंदरपुर में भरत लाल टेंट हाउस नाम की दुकान है और वे पूरे परिवार के साथ रहते भी हैं. राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कठपुलवा से पटना जंक्शन आने के क्रम में ही यह घटना हुई है. जीआरपी में केस दर्ज करा दिया गया है. इधर, जीआरपी में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लालू यादव के 2 ऑफर को ठुकराकर कांग्रेस में गए थे पप्पू यादव, मुलाकात में हुई बातचीत का किया खुलासा..

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर झपट्टा मार कर छीन लिया सोने की चेन

अहमदाबाद से ट्रेन से पटना जंक्शन पर पहुंची महिला स्नेहा कुमारी के गले से झपट्टा मार कर बदमाशों ने करीब 1.20 लाख कीमत की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. यह घटना 22 मार्च की सुबह पांच बजे घटित हुई. स्नेहा अपने पति अभिनव के साथ अहमदाबाद से पटना जंक्शन आयी थी. उनके पति अहमदाबाद में ही निजी कंपनी में काम करते हैं और सपरिवार होली की छुट्टी में अपने नवादा के गोनावा अतौआ स्थित पैतृक घर आये थे.

स्टेशन से बाहर निकलने के दौरान झपटमारी

मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद से ट्रेन से पति-पत्नी पटना जंक्शन पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सामान लेकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान एक बदमाश पहुंचा और गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन लिया. बदमाश ने इतनी तेजी से घटना को अंजाम दिया कि स्नेहा के साथ ही उनका पति अभिनव भौंचक रह गये. इस संबंध में अभिनव के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel