10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार ने बिहार को दिये ~3651 करोड़, विकास के काम पर होंगे खर्च

2024-25 में पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता की योजना के तहत दी जाने वाली राशि की पहली किस्त केंद्र सरकार ने जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना 2024-25 में पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता की योजना के तहत दी जाने वाली राशि की पहली किस्त केंद्र सरकार ने जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में बिहार में विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत कुल 5532 करोड़ के विरुद्ध 3651.12 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. यह राशि राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज शर्त के उपलब्ध करायी जाती है. इसमें ऊर्जा विभाग की विभिन्न स्कीमों के लिए 462 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. साथ ही केंद्र ने ऊर्जा विभाग के लिए रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत भी 566 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इस पर प्रकार केंद्र सरकार से ऊर्जा विभाग को कुल 1048 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मिली है. इसके अलावा पहली किस्त के रूप में बिहार में सड़क निर्माण के लिए 990 करोड़ रुपये, ग्रामीण कार्य के लिए 990 रुपये, स्वास्थ्य के लिए 462 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग के लिए 330 करोड़ रुपये, जल संसाधन के लिए 219.12 करोड़ रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण के लिए 198 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. इसके तहत ऊर्जा विभाग के लिए कुल स्वीकृत राशि 700 करोड़ रुपये है, जिसकी पहली किस्त के रूप में 462 करोड़ रुपये मिले हैं. बिहार सरकार के ऊर्जा एवं योजना विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस सहायता से मिली राशि से ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार के विकास को एक नयी गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel