7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE 12th Result: पिछले साल से सुधरा पटना जोन का रिजल्ट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

CBSE Central Board Class 12th Result : पिछले की तुलना में पटना जोन के रिजल्ट में इस बार सुधार हुआ है. पटना जोन इस बार अपने रैंक में सुधार करते हुए 14वां स्थान कायम किया है. पिछले साल 2020 में पटना जोन सबसे नीचे रहा था और त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा था

सीबीएसइ ने 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया. रिजल्ट सीबीएसइ की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं. सीबीएसइ के 12वीं में इस साल 14,30,188 स्टूडेंट्स थे. इसमें 60443 प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं. रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 13,69,745 है. इसमें 13,04561 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बाकी 65184 स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. बचे हुए स्टूडेंट्स का रिजल्ट पांच अगस्त को जारी किया जायेगा.

पटना जोन 14वें स्थान पर :- 1304561 में 1296318 स्टूडेंट्स पास कर गये हैं. इस साल सीबीएसइ (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट 99.37 फीसदी रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले बेहतर है. पिछले साल से इस बार 10.59 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा. पिछले साल 2020 में 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. सीबीएसइ 2019 के 12वीं के रिजल्ट में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

पिछले की तुलना में पटना जोन (Patna Zone) के रिजल्ट में इस बार सुधार हुआ है. पटना जोन इस बार अपने रैंक में सुधार करते हुए 14वां स्थान कायम किया है. पिछले साल 2020 में पटना जोन सबसे नीचे रहा था और त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा था. पिछले साल पटना जोन का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत रहा था. पिछले साल के रैंक में सुधार करते हुए इस बार पटना जोन 16 जोन में से 14वें नंबर पर आया है. गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस बार सीबीएसइ ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है. इस साल 14088 स्कूलों में सीबीएसइ 12वीं के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट और पिछले तीन सालों के अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया है. 2020 में 13109 स्कूलों में सीबीएसइ की परीक्षा हुई थी.

जोन वाइज रिजल्ट

जोन 2021 का पास प्रतिशत

त्रिवेंद्रम 99.89%

दिल्ली पश्चिम 99.84%

दिल्ली पूर्व 99.84%

बेंगलुरू 99.83%

चेन्नई 99.77%

भुवनेश्वर 99.55%

पंचकूला 99.54%

चंडीगढ़ 99.47%

पुणे 99.35%

भोपाल 99.34%

गुवाहाटी 99.31%

अजमेर 99.29%

नोएडा 99.02%

पटना 98.91%

देहरादून 98.64%

प्रयागराज 98.59%

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel