संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है. जो उम्मीदवार किसी कारणवश निर्धारित तिथि में आवेदन नहीं कर सकेंगे उन्हें ऑनलाइन आवेदन के लिए दोबारा मौका दिया जायेगा. तीन से 11 अक्तूबर 2025 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सामान्य शुल्क 320 रुपये (ऑनलाइन पेमेंट के जरिये) लिया जायेगा. वहीं लेट फाइन और तय शुल्क के दो हजार रुपये जमा करना होगा. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि इसमें कुछ विशेष श्रेणी के उम्मीदवार ही इस आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इसमें सेशन 2024-25 के वैसे विद्यार्थी 2025 की परीक्षा रिजल्ट में एसेंशियल रिपीट घोषित किया गया हो, सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में कंपार्टमेंट हो इसके साथ ही सत्र 2024-25 के वैसे विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा में पास हो गये थे लेकिन अपनी परफॉर्मेंस में सुधार के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

