14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह पर भी केस, चुनाव में टिकट देने के नाम पर 5 करोड़ रुपये ठगी का आरोप

पांच करोड़ रुपये लेकर चुनाव का टिकट बेचने के आरोप में जिन छह नेताओं के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें एक नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह का भी शामिल है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत जिन छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें एक नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह का भी है. दिग्गज कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह का हाल में ही निधन हो चुका है.

पिछले लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर भी वादा के अनुरूप टिकट नहीं देने के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिन छह लोगों के उपर केस दर्ज किये गये हैं उनमें तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह और उनके पुत्र व कांग्रेस के उम्मीदवार रहे शुभानंद मुकेश नामजद हैं.

सभी छह आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ व दिवंगत नेता स्व. सदानंद सिंह पर केस दर्ज होने से लोग हैरान हैं. हाल में ही सदानंद सिंह का निधन हो गया है और इस बात से प्रशासन भी अनजान नहीं है. लेकिन उसके बाद भी उनपर केस दर्ज होना लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि केस के सुपरविजन के दौरान दिवंगत नेता का नाम हटा दिया जाएगा.

Also Read: Patna: शूटरों को ढाई लाख की सुपारी देकर जिम ट्रेनर पर चलवायी गयी थी गोली, पत्नी समेत आरोपित डॉक्टर गिरफ्तार

बता दें कि संजीव कुमार सिंह नाम के शख्स ने तेजस्वी और मीसा समेत कुल छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता खुद को कांग्रेस का नेता और सुप्रीम कोर्ट का वकील बताते हैं. दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हाल में ही अदालत ने पुलिस को सभी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. वहीं इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि वो ऐरे-गैरे के किये मुकदमे से परेशान नहीं होते हैं. वो पांच करोड़ रुपये कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें