13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, महिला की मौत, 16 घायल

मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा पटना फोरलेन पर तीर्थ यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी. दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गये.

मोकामा. शुक्रवार की अहले सुबह मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा पटना फोरलेन पर तीर्थ यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में जा गिरी. दुर्घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गये. घटना मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के निकट सुबह करीब तीन बजे की है, जब बस सड़क किनारे लगे बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. घटना से चीख पुकार मच गयी, वहीं खेत में पटवन कर रहे बरहपुर निवासी रामप्रवेश सिंह सहित आसपास के लोग दौड़े और सबों ने मिलकर किसी प्रकार श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को मोकामा रेफरल अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां गंभीर रूप से घायल धनेश्वरी देवी (55) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका धनेश्वरी देवी मधुबनी जिले के तरगिहा निवासी मनु राम की पत्नी थी.

दुर्घटना में 16 श्रद्धालु हुए घायल

जानकारी के अनुसार बस में कुल 38 यात्री सवार थे. जिनमें सीता देवी(78 वर्ष). राजकुमार यादव (70वर्ष), त्रिफुल देवी (63 वर्ष), महासुन्दरी देवी (76 वर्ष), लक्ष्मीनिया देवी (70 वर्ष), देवेंद्र कुमार (15 वर्ष), सावित्री देवी (61 वर्ष), जीवस पंडित (73 वर्ष), परमेश्वरी देवी (35 वर्ष), अनीता देवी (46 वर्ष), परमेश्वर राम (30 वर्ष), जुन्नी देवी (70 वर्ष), चंदिका (71 वर्ष), रामविलास मंडल (73 वर्ष), रानी कुमारी (21 वर्ष) और नेहा कुमारी (22 वर्ष) घायल हो गये. चिकित्सकों ने सबों का उपचार कर छुट्टी दे दी.

श्रद्धालु जा रहे थे अयोध्या से सिमरिया धाम

घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि सभी मधुबनी जिला अन्तर्गत फुलफरास थाना क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा करीब 10 दिन पूर्व 13 नवंबर 2025, गुरुवार को सुल्तानगंज से शुरू हुई थी. सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगा स्नान कर वहां से बाबा बैद्यनाथ धाम, त्रिकूट, तपोवन, बासुकीनाथ होते हुए वृन्दावन, मथुरा और अयोध्या गये. अयोध्या से सभी गंगा स्नान करने सिमरिया धाम जा रहे थे. सिमरिया धाम से करीब 10 किलोमीटर पूर्व दुर्घटना हो गयी.

चालक को झपकी आने की संभावना

अनुमान लगाया जा रहा है कि लंबी यात्रा और लगातार चलने की वजह से अहले सुबह चालक को झपकी आ गयी होगी और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हालांकि एक घायल श्रद्धालु परमेश्वर ने दुर्घटना से पूर्व बस मालिक और चालक के बीच पैसे को लेकर विवाद होने की बात भी बतायी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel