18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTSC Jobs: अगले साल पांच तरह के पदों के लिए होगी काउंसलिंग, दो पेंडिंग रिजल्ट भी हो सकते हैं जारी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग साल 2023 में नर्सिंग कॉलेज में ट्यूटर , एएनएम, ओटी असिस्टेंट, इसीजी टेक्निशियन और एक्सरे टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा.

पटना. अगले साल बिहार तकनीकी सेवा आयोग पांच पदों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा. इनमें नर्सिंग कॉलेज में ट्यूटर , एएनएम, ओटी असिस्टेंट, इसीजी टेक्निशियन और एक्सरे टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति शामिल है. साथ ही, दो पेंडिंग परीक्षाओं के रिजल्ट भी जारी करेगा. इनमें जूनियर इंजीनियर और आयुष चिकित्सक की नियुक्ति है.

जनवरी अंत तक होगी ट्यूटर पद के लिए काउंसलिंग

तकनीकी सेवा आयोग इनमें से सबसे पहले नर्सिग कॉलेज में ट्यूटर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग लेगा. जनवरी के अंत तक यह काउंसलिंग ली जायेगी. महज 650 आवेदक होने के कारण पांच दिनों में यह खत्म हो जायेगी. मार्च तक इसका रिजल्ट भी प्रकाशित हो जायेगा. फरवरी- मार्च में एएनएम, ओटी असिस्टेंट, इसीजी टेक्निशियन और एक्सरे टेक्निशियन की नियुक्ति की काउंसेलिंग आयोजित की जानी है.

एएनएम पद के लिए काउंसलिंग अप्रैल-मई में

सबसे अंत में एएनएम पद के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी. यह अप्रैल-मई में शुरू होगी. 10 हजार आवेदक होने के कारण इस काउंसलिंग के लगभग दो महीने तक चलने की संभावना है. सितंबर या उसके बाद ही इस काउंसलिंग का रिजल्ट आ पायेगा.

आयुष चिकित्सकों की उम्र वृद्धि के मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल

आयुष चिकित्सकों की काउंसलिंग के छह महीने बीतने के बावजूद अब तक इसका रिजल्ट नहीं निकला है, क्योंकि पटना हाइकोर्ट ने उम्र सीमा में छूट देते हुए काउंसलिंग करने का आदेश दिया है. इस मामले में सरकार ने सिंगल बेच के निर्णय के विरोध में पटना हाइकोर्ट के डबल बेंच में पुनर्विचार याचिका दायर की है. मालूम हो कि सिंगल बेंच ने आयुष चिकित्सकों की उम्र सीमा मे 23 वर्ष तक की छूट दे दी है. इसके कारण आरक्षित श्रेणी में कई ऐसे अभ्यर्थी भी काउंसेलिंग में शामिल होने के पात्र हो गये हैं, जिनकी नियुक्ति के समय ही उम्र सीमा उनकी सेवानिवृत्ति के आसपास हो जायेगी. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की है. अब जब तक डबल बेंच मामले में निर्णय नहीं देगी, तब तक इसका रिजल्ट नहीं निकाला जा सकेगा.

Also Read: BPSC Assistant Recruitment: बीपीएससी ने निकाली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
जेइ नियुक्ति मामला भी हाइकोर्ट में

जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति का मामला भी कोर्ट में होने के कारण काउंसलिंग के एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही है. विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियरों के लगभग 6300 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बीते वर्ष काउंसलिंग का आयोजन किया. इसमें लगभग 17 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन वेटेज अंक समेत अन्य मांगो को लेकर कई अभ्यर्थी हाइकोर्ट में चले गये. ऐसे 80 मामलों में कुछ का निष्पादन अब भी बचा है, जिसके कारण जेइ का रिजल्ट लंबित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel