7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड: मैट्रिक के बाद पढ़ाई छूटने पर भी अब इंटर परीक्षा में बैठने का मौका, जानें BSEB की नयी पहल

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद जो छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएं हैं उनके लिए अब इंटर पास करने का सुनहरा मौका होगा. बिहार बोर्ड ऐसे छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र अभ्यर्थी के तौर पर परीक्षा में शामिल करेगा.

बिहार बोर्ड उन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष अवसर लेकर आया है, जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद छूट गयी हो. 2023 की इंटर परीक्षा में स्वतंत्र परीक्षार्थी के तौर पर वैसे विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

राज्य में कई ऐसे छात्र-छात्राएं देखे जाते हैं जो दसवीं की परीक्षा तो पास कर लेते हैं लेकिन उसके बाद किसी कारणवश उनकी पढ़ाई छूट जाती है. एक बार एडमिशन से चूकने के बाद वो फिर आगे की पढ़ाइ से वंचित रह जाते हैं.लेकिन बिहार बोर्ड अब ऐसी छात्राओं को 2023 में होने वाले इंटर की परीक्षा में बैठने का मौका दे रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटर की परीक्षा में छात्राएं अब स्वतंत्र परीक्षार्थी के तौर पर भी बैठ सकती हैं. इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. बोर्ड ने ये नयी पहल की है. छात्र परीक्षार्थियों के लिए यह छूट तीन साल तक दी गई है. जबकि छात्राओं के पास यह मौका चार साल तक के लिए दिया गया है. छात्राओं के लिए यह छूट 2020 से शुरू है. बोर्ड की यह पहल काफी छात्र-छात्राओं के लिए फायदेमंद होने वाली है.

Also Read: NTA ने जारी किया NEET Result 2021, मृणाल कुटेरी ने टॉप किया, ई-मेल से भेजे गये रिजल्ट

बता दें कि साल 2020 में मैट्रिक पास करने वाली करीब 8 हजार से अधिक ऐसी छात्राएं चिन्हित की गयी हैं जिन्होंने इंटर में एडमिशन नहीं कराया. इसके पीछे शादी व कई अन्य कारण माने जा सकते हैं. लेकिन अब स्वतंत्र परीक्षार्थी के तौर पर इंटर में एडमिशन का मौका उन्हें दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बिहार बोर्ड ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. तीन नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें