34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NTA ने जारी किया NEET Result 2021, मृणाल कुटेरी ने टॉप किया, ई-मेल से भेजे गये रिजल्ट

NEET Result 2021: NTA नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2021 की परीक्षा में बैठने वालों के रिजल्ट उनके ई-मेल पर भेज रहा है.

NEET Result 2021: डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NEET Result 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मृणाल कुटेरी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया है, जबकि तन्मय गुप्ता दूसरे और कार्तिका नायर तीसरे स्थान पर हैं. एनटीए ने इस बार रिजल्ट की घोषणा करने की बजाय ई-मेल से अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड और रैंक भेजा है.

अभ्यर्थियों के रिजल्ट ई-मेल से भेजे जा रहे हैं. इसी रिजल्ट के आधार पर NEET (UG) में 83,075 मेडिकल, 26,949 डेंटल, 52,720 आयुष और 603 वेटनरी सीट्स पर एडमिशन दिया जायेगा. NEET Result 2021 में सफलता हासिल करने वालों को NEET 2021 काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. अभ्यर्थी अपना नंबर neet.nta.nic.in पर भी देख सकते हैं.

NTA नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2021 की परीक्षा में बैठने वालों के रिजल्ट उनके ई-मेल पर भेज रहा है. हालांकि, परीक्षा के रिजल्ट ऑनलाइन भी जारी किये गये हैं. साथ ही आंसर की भी जारी करने की बात अधिकारियों ने सोमवार को कही है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक neet.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक उपलब्ध नहीं है.

इस साल सितंबर में NEET-UG 2021 की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें देश भर से 16 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने के बाद एनटीए कट-ऑफ के आधार पर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. NEET Result 2021 के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जायेगी.

Also Read: NEET Exam: पुलिस के रडार पर सॉल्वर गैंग के 25 लोग, 50 दिन बाद भी मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर

इसी रिजल्ट के आधार पर मेडिकल, डेंटल समेत अन्य विंग में एडमिशन लिये जायेंगे. काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि 720 अंकों की तीन घंटे की परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया था. बताया गया है कि कट-ऑफ से अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में वरीयता दी जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें