15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः कमला नदी में भीषण नाव हादसा, पांच की मौत, दो महिलाओं और तीन बच्चों के शव निकाले गए, अन्य की तलाश जारी

बिहार के दरभंगा में हुए नाव हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला सहित तीन बच्चे शामिल हैं. जबकि कई लोग अभी लापता हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में यह हादसा हुआ है.

बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में कमला नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला सहित तीन बच्चे शामिल हैं. जबकि कई लोग अभी लापता हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में यह हादसा हुआ है. नाव हादसा में डूबे पांच लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.


बाजार करने जा रहे थे

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढ़ैयपुर से एक नाव पर सवार कुछ लोग चौर होकर झझरा हाट बाजार करने के लिए जा रहे थे. इस बीच तेज आंधी आई जिससे नाव असंतुलित होकर डगमगाने लगा। नाव को डगमगाता देख नाव में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई और इसी आपाधापी में नाव पलट गयी. नाव पलटते ही नाव पर सवार तैरने वाले लोग तो तैरकर अपनी जान बचा लिए लेकिन कई लोग जिन्हें तैरने नहीं आता है वे डूब गए. घंटों प्रयास के बाद पांच शव को बाहर निकाला बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की महिसौत पंचायत के गढ़ैपुरा के 10-12 लोग छोटी निजी नाव से झझड़ा हाट खरीदारी करने जा रहे थे. इसी बीच शाम करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ जाने से गढ़ैपुरा व झझड़ा के बीच चौर में नाव डूब गयी.

नाव डूबने की सूचना झझड़ा गांव पहुंचते ही गांव में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीण निजी नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद डूर रहे कई लोगों की जांच बचाया. लेकिन उनके प्रयास के बाद भी नाव दुर्घटना में गढ़ैपुरा निवासी राम प्रसाद मुखिया की 45 वर्षीया पत्नी फुलपरी देवी, महावीर यादव की 48 वर्षीया पत्नी जगतारण देवी, रामशंकर यादव की 14 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राज किशोर यादव की 13 वर्षीया पुत्री सोनाली कुमारी और वालेश्वर राम की 14 वर्षीया पुत्री सोनिया कुमारी की मौत हो गयी थी. नाव दुर्घटना में बचाये गये कुछ लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इधर, सूचना मिलते ही एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ शिवम श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

वीडियो – दरभंगा से सुरज पाठक की

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

राजनगर (मधुबनी):  थाना क्षेत्र की सतघारा पंचायत स्थित वार्ड दस बिजली ऑफिस के समीप तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों एक ही परिवार के बताये जा रहे  हैं. इसमें एक जफर आलम का पुत्र मो. शाहिल (पाचं) एवं दूसरा मो बेचन की पुत्री सबरीन खातून (आठ) बतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार बिजली ऑफिस के निकट स्थित तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना बुधवार दोपहर की है. दोनों बच्चे घर से बहुत देर तक गायब मिले.  जब परिजन नें दोनों को घर में नहीं पाया, तो खोजबीन  प्रारंभ किये. परिजन कई जगह उनकी खोजबीन किये.

कई घंटे बीत जाने के बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे, तो तालाब के घाट पर दोनों बच्चों का कपड़ा देखा. उसके बाद शक होने पर स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में खोजना शुरू किया. परिजन ने बताया कि वह घर पर नहीं थे. बैंक में काम से गए थे.  जब घर पर आए तो बच्चों की खोजबीन. नहीं मिले.  काफी देर बाद तालाब के घाट से आगे गहरे पानी में दोनों का शव बरामद हुआ. उसके बाद दोनों काे बाहर निकाला गया.  घटना की सूचना पर स्थानीय थाना से पुलिस अवर निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा,अशोक कुमार, प्रशिक्षु मेघा कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचे.  पुलिस ने बताया दोनों के परिजनों नें थाना पुलिस को पोस्टमार्टम नहीं कराने को लिखित आवेदन थाना पुलिस को सौंपा है.  

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel