13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार यूनिट : बिहार प्रदेश कार्यालय में भाजपा का मनाया गया स्थापना दिवस

प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्मरण करते हुए उनके संस्मरणों को याद किया गया.

संवाददाता,पटना प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्मरण करते हुए उनके संस्मरणों को याद किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने पार्टी का झंडा फहराया.डाॅ जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा के मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सबों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर हम अपने पूर्वजों के बताये रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस का नुकसान ही करते हैं. पार्टी ने वाजपेयी -कैलाशपति मिश्र को किया याद : स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं कैलाशपति मिश्र जैसे नेतृत्वकर्ताओं को याद किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के परिकल्पना के साथ पूरे विश्व में भारतीय विचारधारा को मजबूत करने का काम किया है. स्थापना दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, सांसद रविशंकर प्रसाद व शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्थापना दिवस के अवसर पर देशवासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना छह अप्रैल, 1980 को उस संकल्प के साथ हुई थी, जिसमें भारत को आत्मनिर्भर, सशक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel