19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार और नित्यानंद राय को लेकर क्या सोच रही भाजपा, बिहार के CM पद पर गृह राज्य मंत्री का बड़ा बयान

Bihar News: बीजेपी के राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को नकारते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक नीतीश कुमार सीएम रहेंगे. बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी वर्ग, संप्रदाय के नाम पर नहीं, विकास के बल पर चुनावी मैदान में है. पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार ने हर वर्ग व समुदाय के लोगों के जन जीवन में बदलाव लाया है. उसका असर मतदान में दिखेगा. कोरोना काल में गरीबों के साथ सरकार खड़ी हुई थी. मुफ्त अनाज व वैक्सीन देकर आपदा काल में गरीब तबके के लोगों को सुरक्षित करने का काम किया. मंत्री ने चार राज्यों में हुई जीत का हवाला देते हुए कहा इस शानदार जीत के पीछे सरकार का कामकाज ही है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने खींची विकास की एक नयी लकीर

जनता काफी सजग है, जाति के नाम पर समर्थन नहीं करती. पीएम मोदी के नेतृत्व बीजेपी ने विकास की एक नयी लकीर खींची है, जिसके आसपास भी विपक्षी नहीं टिकते हैं. इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, बरुराज विधायक डॉ अरुण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश मंत्री सजल झा, संजय गुप्ता, लाजवंती झा, जिला महामंत्री सचिन कुमार, मनोज सिंह, हरिमोहन चौधरी, सुनीता सहनी, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, अशोक सहनी, मुन्ना यादव, अर्जुन राम, नचिकेता पाण्डेय, रागिनी रानी, रविरंजन शुक्ला थे.

मैं सीएम की दौड़ में नहीं

गृह राज्य मंत्री ने सूबे के बागडोर संभालने के सवाल पर कहा कि वह जहां है, वहां बेहतर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी व अमित शाह की टीम में काम कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं किसी दौड़ में हूं. मंत्री ने सवाल को टालते हुए कहा कि बोचहां के चुनाव के लिए आये हैं, यही उन लोगों का फोकस है.

2025 तक नीतीश कुमार ही रहेंगे सीएम : सुशील मोदी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को नकारते हुए कहा कि वर्ष 2025 तक नीतीश कुमार सीएम रहेंगे, इसमें कोई इफ-बट नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अपना कार्यकाल पूरा करेगी. बोचहां विधान सभा उप चुनाव के सिलसिले में शनिवार को मुजफ्फरपुर आए मोदी शहर के एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सुशील मोदी के राज्यसभा जाने के बाद बिहार में भाजपा किसके अगुआई में आगे बढ़ेगी, इसकी अटकले अब तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें