34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार राजनीति: भाजपा-जदयू में बढ़ी खींचतान, ललन सिंह ने आरसीपी पर किया पलटवार, कहा- सीएम की वैकेंसी नहीं

बिहार की राजनीति में भाजपा और जदयू के बीच खींचतान काफी ज्यादा बढ़ गयी है. ललन सिंह और आरसीपी के बीच चल रहे जोर आजमाइश का नतीजा है कि अब पार्टी में साफ दिखने लगा है. आरसीपी पर बयान देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने साफ कह दिया है कि सीएम के लिए वैकेंसी नहीं है.

बिहार की राजनीति में बड़ा उथल पुथल चल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा के कार्यकारणी के बैठक के लिए पार्टी के दो शीर्ष नेता अमित शाह और जेपी नड्डा पटना में हैं. वहीं जदयू के भाजपा का तकरार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को जहनाबाद में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने आरपीसी सिंह के नाम का नारा लगने पर पलटवार कर दिया है।

गठबंधन में सब कुछ ठीक है: ललन

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है. कुछ गड़बड़ नहीं है. आरसीपी सिंह के समर्तन में नारा लगने के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड है. इस पार्टी में एक ही सर्वमान्य नेता है नीतीश कुमार. यहां मुख्यमंत्री के लिए वैकेंसी नहीं है. पार्टी के लिए ये गर्व की बात है कि नीतीश कुमार हमारे नेता और मुख्यमंत्री हैं. जब जेडीयू के 200 सीटों पर तैयारी को लेकर ललन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीजेपी 243 सीटों पर तैयारी कर सकती है. सभी पार्टी की अपनी अपनी नीति है, उसमें जेडीयू को क्या लेना.

कुछ लोगों के कहने से पार्टी के फर्क नहीं

आरसीपी सिंह के समर्थन में नारे लगाने के मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी की अपनी लाइन हैं। बिहार की आबादी 15 करो़ है। ऐसे में 100-200 लोगों का क्या बोलते हैं। उसका कोई खास अर्थ नहीं है. वहीं आरसीपी सिंह के उस बयान जिसमें उन्होंने खुद को नालंदा और नीतीश कुमार को बख्तियारपुर का बताया है. उसपर बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है. इन बातों को छोड़िये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें