7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में नये साल के दूसरे दिन भी गंगा पथ पर बाइकर्स का उत्पात, बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों तेज रफ्तार में थे और रेस लगा रहे थे. इसी में दोनों बाइकें सट गयीं, जिससे बैलेंस बिगड़ गया और दोनों एक दूसरे से टकरा गयीं. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पटना में गंगा पथ पर नये साल पर बाइकर्स के उत्पात की खबर छपने पर जिला प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई करने का दावा किया. लेकिन, हकीकत है कि गंगा पथ पर सोमवार को भी बाइकर्स गैंग के सदस्य तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते नजर आये. इस दौरान दोपहर में दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गयीं. हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं.

इस संबंध में गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गयी हैं. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायलों को लोगों ने कहीं भर्ती करवा दिया था, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. मौके से क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने में लाया गया है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों तेज रफ्तार में थे और रेस लगा रहे थे. इसी में दोनों बाइकें सट गयीं, जिससे बैलेंस बिगड़ गया और दोनों एक दूसरे से टकरा गयीं. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

सोमवार को भी मचाया था उत्पात 

मालूम हो कि नये साल के पहले दिन ही बाइकर्स ने गंगा पथ पर जमकर उत्पात मचाया था. बाइकर्स रेसिंग और स्टंट कर रहे थे. इस जानलेवा खेल को प्रमुखता के साथ सोमवार को प्रकाशित किया गया था.

डीएम का दावा : बाइकर्स पर हुई कार्रवाई, तीन मोडिफाइड बाइक जब्त

डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि जेपी गंगा पथ पर नव वर्ष पर कुछ बाइकर्स ने असामान्य हरकत कर अव्यवस्था उत्पन्न करने की कोशिश की थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोडिफाइड तीन मोटरसाइकिलों को जेपी गंगा पथ से जब्त किया है और गांधी मैदान थाने में रखा है. पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन का कहना है कि सोमवार को गंगा पथ पर चेकिंग अभियान के दाैरान तीन बाइकों को जब्त करने के अलावा 88 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

Also Read: नये साल पर पटना के गंगा पथ पर बाइकर्स ने मचाया उत्पात, सट्टे पर रेसिंग व स्टंट का चलता रहा खेल
एडीजी बोले : तेज गति से बाइक चलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के साथ ही तय सीमा से अधिक स्पीड से बाइक चलाने वालों पर भी अब पुलिस कार्रवाई करेगी. सीसीटीवी कैमरे के जरिये उनकी शिनाख्त की जायेगी. नये साल पर गंगा पथ व अन्य सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए बाइक सवारों के वीडियो सामने आये हैं. इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि नदियों में हादसे रोकने के लिए नावों की ओवरलोडिंग पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें