10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के क्षेत्र में बिहार की बड़ी छलांग, राष्ट्रीय औसत से कम हुई एटीएंडसी हानि

बिहार ने बिजली वितरण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य की दोनों वितरण कंपनियों नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एटीएंडसी हानि यानी समेकित तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को घटाकर 15.50 प्रतिशत कर दिया है.

राज्य की दोनों वितरण कंपनियों का बिजली की आपूर्ति के दौरान लाइन में खराबी, चोरी और बिल न चुकाने से होने वाले नुकसान में 4.5 प्रतिशत की कमी आयी

संवाददाता, पटना

बिहार ने बिजली वितरण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य की दोनों वितरण कंपनियों नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (दक्षिण बिहार विद्युत वितरण कंपनी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एटीएंडसी हानि यानी समेकित तकनीकी और वाणिज्यिक नुकसान को घटाकर 15.50 प्रतिशत कर दिया है. यह नुकसान बिजली की आपूर्ति के दौरान तकनीकी कारणों (जैसे लाइन में खराबी) और वाणिज्यिक कारणों (जैसे बिजली की चोरी या बिल न चुकाना) से होता है. आइपीआरडी और ऊर्जा विभाग से मिली से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में यह हानि 19.94 प्रतिशत थी. इस बार लगभग 4.5 प्रतिशत की कमी आयी है. खास बात यह है कि यह पहली बार है जब बिहार की एटीएंडसी हानि पूरे देश के राष्ट्रीय औसत से कम रही है. एटीएंडसी हानि का राष्ट्रीय औसत 17.60 है, जाे कि बिहार से 2.10 अधिक है़

एनबीपीडीसीएल की हानि 14.5 प्रतिशत और एसबीपीडीसीएल की 17 प्रतिशत तक सिमट गयी है. यह सुधार वितरण प्रणाली की मजबूती, पारदर्शी बिलिंग (यानी स्पष्ट और सटीक बिजली बिल), समय पर कनेक्शन, और उपभोक्ता शिकायतों के समाधान जैसे सुधार प्रयासों की बदौलत संभव हुआ है. बिजली मंत्रालय की ओर से जारी कंज़्यूमर सर्विस रेटिंग में उत्तर बिहार कंपनी को ‘ए प्लस’ और दक्षिण बिहार को ‘बी प्लस’ ग्रेड मिला है, जो इस बात का संकेत है कि सेवा में काफी सुधार हुआ है़ इसका वित्तीय असर यह है कि वर्ष 2024-25 में दोनों कंपनियों ने कुल 17,114 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की, जो कि पिछले साल के 15,109 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 13 प्रतिशत अधिक है़

आरडीएसएस योजना ( पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत बिजली आपूर्ति से जुड़ी बुनियादी ढांचे की मरम्मत और आधुनिकीकरण ने तकनीकी नुकसान को घटाने में अहम भूमिका निभायी है.

20 साल में 43.65 % घटी एटीएंडसी हानि : ऊर्जा मंत्री (फोटो के साथ)

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व का परिणाम बताया. उन्होंने कहा, “2004-05 में जब एटीएंडसी हानि 59.15% थी, आज वह घटकर 15.5% रह गई है़ यह पारदर्शिता, जवाबदेही और सुधार की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है़ हम हर घर और व्यवसाय तक भरोसेमंद बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के और करीब पहुंचे हैं.”

—-इंसेट——

15.5% एटीएंडसी हानि तक पहुंचना एक मिसाल : ऊर्जा सचिव (फोटो के साथ)

ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रमुख पंकज पाल ने कहा, “ग्रामीण उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या के बावजूद 15.5% एटीएंडसी हानि तक पहुंचना एक मिसाल है. यह हमारी टीमों के मेहनती प्रयासों और उपभोक्ता को प्राथमिकता देने वाली सोच का परिणाम है. हमारा उद्देश्य भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना रहेगा”.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel