16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Update: बिहार में अगले 4 दिन के लिये अलर्ट, पछुआ हवा से लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग की चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, अगले 4 दिनों में पारा और भी लुढ़कने वाला है. इस दौरान पछुआ हवा से कनकनी बढ़ने की संभावना जताई गई है.

Bihar Weather Update: बिहार के अलग-अलग जिलों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को काफी ठंड महसूस हो रही. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से बड़ा पूर्वानुमान जारी किया गया है. दरअसल, अगले चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. ऐसे में लोगों से पहले ही सतर्क रहने की अपील की गई है. लेकिन, दोपहर के वक्त धूप रहने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलती रहेगी.

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिये जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पछुआ हवा का प्रकोप भी देखने के लिये मिलेगा. जिससे कनकनी कुछ जिलों में बढ़ सकती है. इस तरह से तापमान में कमी जारी रहेगी. इसके साथ ही दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है. ज्यादातर दिन के वक्त मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही कोहरे का असर भी देखने के लिये मिलेगा. कोहरे का असर सुबह के 10 से 11 बजे तक रहने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. बिहार में सबसे ज्यादा तापमान किशनगंज जिले में 29 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान औरंगाबाद और राजगीर में 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्णिया जिले में विजिबिलिटी सबसे ज्यादा कम रही. ऐसे में लोगों से सावधान होकर गाड़ियां चलाने की अपील लगातार की जा रही है.

पटना जिले में कैसा रहा मौसम?

मौसम विभाग की माने तो, राज्य के गंगा किनारे के इलाकों में देर समय तक कोहरा छाये रहने के आसार हैं. जबकि पटना जिले में मौसम की बात करें तो, अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव के आसार नहीं हैं. मंगलवार की रात लोगों को बाकी दिनों की अपेक्षा ज्यादा ठंड महसूस हुई. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

Also Read: Shreyasi Singh: खेल मंत्री की कुर्सी संभालते ही श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों को कर दिया खुश, किया ये बड़ा एलान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel