बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है. दरअसल बिहार के निकटवर्ती राज्यों से ट्रफ लाइन गुजर रही है. वहीं मध्यभारत में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है, जो तेजी से ऊपर की ओर उठ रहा है. यही वजह है बिहार में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ने जा रही है. वहीं, बता दें कि आइएमडी पटना के प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में ठनका और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है. साफ हिदायत दी गयी है कि बरसात के समय घर से बाहर न निकलें. जानकारी हो कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य इलाके में नये सिरे से मॉनसून सक्रिय हुआ है. मॉनसून की यह सक्रियता लगातार बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है. इस वजह से दक्षिणी-पश्चिमी कुछ जिलों से मॉनसून की वापसी फिलहाल थम सी गयी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए