16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Forecast : बिहार के कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार

Bihar Weather Forecast : बिहार के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, भोजपुर, सारण और वैशाली जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए पटना समेत बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, भोजपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है.

लोगों को दी गई चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है की मौसम के अनुकूल व्यवहार करें और हो सके तो घर के अंदर ही रहने का प्रयास करें. बगैर किसी जरूरी कार्य के घर से बहार न निकलें. इससे पहले राज्य में ठनका गिरने से सोमवार को 11 लोगों की जान चली गई. इसी वजह से लोगों को वज्रपात से सचेत रहने की चेतावनी दी गई है

Undefined
Bihar weather forecast : बिहार के कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार 3
कहां हो सकती है बारिश 

प्रदेश के वो जिले जहां हल्की वर्षा हो सकती है उनमें पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. इन जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Also Read: Indian Railways : बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट मॉनसून की धीमी गति से परेशान लोग 

राज्य में सूखे की मार झेल रहे किसान मॉनसून की धीमी गति से परेशान हैं. हालांकि, मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है परंतु मूसलाधार बारिश होने के आसार कम है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ जिलों में मंगलवार को बारिश हो सकती है. हालांकि अन्य जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel