10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: बिहार विद्यापीठ परिसर 50 साल बाद नौ घंटे में हुआ अतिक्रमणमुक्त, 42 मकान व 15 दुकानें जमींदोज

पटना में करीब 50 साल बाद बिहार विद्यापीठ परिसर नौ घंटे में अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया. प्रशासन की कार्रवाई में 42 मकान और 15 दुकानें तोड़े गये. इस दौरान करीब 200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था.

पटना. बिहार विद्यापीठ परिसर में बने 42 मकानों और 15 दुकानों को डीएम के आदेश पर प्रशासन की टीम ने रविवार को तोड़ दिया. रविवार को दिन भर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक करीब नौ घंटे तक प्रशासन की टीम ने लिस्ट के मुताबिक एक-एक मकान और दुकान पर बुलडोजर चला कर तोड़ दिया. एडीएम विधि व्यवस्था के नेतृत्व में चले इस अभियान में किसी तरह का विरोध नहीं हो इसके लिए करीब 200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था.

शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, रविवार को तोड़-फोड़ की कार्रवाई

पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गयी. डीएम के पास बिहार विद्यापीठ परिसर में अतिक्रमण मामले की सुनवाई चल रही थी, शुक्रवार को डीएम ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. शनिवार को इन आवासों में रहने वालों को 24 घंटे के अंदर खाली करने को कहा गया था. इसकी सूचना देने के बाद प्रशासन की टीम ने रविवार को तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू की.

हाइकोर्ट में चल रहा है मामला :

बिहार विद्यापीठ में अतिक्रमण का मामला पटना हाइकोर्ट तक पहुंच चुका है. हाइकोर्ट में अभी भी बिहार विद्यापीठ मामले की सुनवाई चल रही है. इस परिसर में रहने वालों को जिन्हें बिहार विद्यापीठ अतिक्रमणकारी मानता था उनका कहना था कि वे तो किराये पर रह रहे हैं.

Also Read: Bihar MLC Election 2022 Live Updates: 8 बजे से डाले जाएंगे वोट, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
मौलाना मजहरूल हक के वंशजों का दावा

मौलाना मजहरूल हक के वंशजों का दावा है कि बिहार विद्यापीठ का वर्तमान ट्रस्ट ही अवैध है और वे इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. बिहार विद्यापीठ 32 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. उनके वंशजों ने इस कार्रवाई पर कहा कि बिहार विद्यापीठ परिसर में प्रशासन ने जिन इमारतों को तोड़ा है उसमें कई ऐतिहासिक इमारतें थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें