बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को सरकार ने बजट पेश किया. मंगलवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू होने थी, उससे पहले विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी. राजद विधायकों ने आरक्षण मुद्दे को लेकर विरोध जताया. वहीं राजद विधायक मुकेश रौशन हाथ में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गए. उन्होंने सरकार पर तंज कसा.
विपक्षी दलों का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन अलग-अलग मांगों के साथ विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा पहुंचे. राजद ने 65 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जबकि भाकपा-माले के विधायक भी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
माले विधायकों की मांग
माले विधायकों ने बिहार में खाली पदों पर बहाली कराने की मांग रखी. रसोइया का मेहनताना, झारखंड की तरह 2500 रुपए सम्मान योजना आदि लागू करने की मांग के साथ प्रदर्शन किए. दलित, किसानों और गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराने की भी मांग रखी.
राजद विधायक ने अनोखे तरीके से जताया विरोध
राजद विधायक मुकेश रौशन ने बिहार बजट 2025 का विरोध अलग ही अंदाज में जताया. विधायक अपने हाथों में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर सदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट के नाम पर लोगों को लॉलीपॉप और झुनझुना थमाया है. राजद विधायक ने पिंक शौचालय की घोषणा को लॉलीपॉप बताया.
सदन के अंदर भी विरोध
वहीं, जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधानसभा में भी विपक्ष के नेताओं ने अलग-अलग कई मुद्दों को लेकर विरोध जाहिर किया. शिक्षकों के तबादले समेत अन्य कई मुद्दों पर विपक्ष के विधायकों ने सत्ता पक्ष को घेरा और मंत्री से जवाब मांगे. स्वीकर नंदकिशोर यादव माहौल को संभालते दिखे.