Bihar Train News: बिहार में नीतीश सरकार की तरफ से सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले में पहुंचने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ता. इस बीच अब नीतीश सरकार रेल मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गई है. बिहार सरकार की तरफ से बेहद खास योजना बनाई गई है. लोगों की सुविधा के लिए पटना से बिहार के प्रमुख शहरों के बीच सुपर फास्ट ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की योजना है. इसे लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जायेगा.
मुख्य सचिव ने की थी समीक्षा
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की थी. इस दौरान न केवल नेशनल हाईवे बल्कि रेल परियोजनाओं को लेकर भी विस्तार रूप से चर्चा की गई. इसका मकसद बिहार के लोगों को सहज सम्पर्कता सुविधा मुहैया कराना है. मुख्य सचिव ने रेलवे और सड़क परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए संबंधित जिलों को जरूरी निर्देश दिये.
वर्तमान में यहां चल रही ट्रेनें…
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में पटना से राज्य के प्रमुख शहरों के बीच चल रही ट्रेन सेवा की समीक्षा की गई. इस दौरान यह पाया गया कि अभी वंदे भारत ट्रेन के कारण पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर की दूरी मात्र 90 मिनट में तय हो रही है. सीमांचल एक्सप्रेस के जरिये पटना से पूर्णिया की दूरी छह घंटे 50 मिनट में दूरी तय हो रही है. इसके साथ ही वंदे भारत से दो घंटे 53 मिनट में पाटलिपुत्र से मोतिहारी की दूरी तय की जा रही है. नमो भारत रैपिड रेल से पटना से दरभंगा की दूरी चार घंटे तीन मिनट में तय हो रही है. वंदे भारत से ही पटना से गया की दूरी एक घंटे 15 मिनट तो राज्यरानी से पटना से सहरसा की दूरी चार घंटे पांच मिनट में तय हो रही है.
राज्य सरकार की है ये योजना…
जिसके बाद अब सरकार की तरफ से योजना बनाई गई है कि बिहार के प्रमुख शहरों के बीच सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन किया जाए. ताकि लोगों की यात्रा आसान हो सके. पटना से पूर्णिया के लिए एक वंदे भारत ट्रेन सेवा की मांग करने, पटना से मुजफ्फरपुर होते जयनगर के लिए भी एक सुपर फास्ट ट्रेन चलाने और पटना से भागलपुर के लिए भी एक सुपर फास्ट ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.

