32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Train News: अहमदाबाद नहीं जाएगी जनसाधारण एक्सप्रेस, यात्री साबरमती तक ही कर सकेंगे सफर

Bihar Train News: 14 जुलाई से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का समापन अहमदाबाद के बदले सुबह 07.20 बजे साबरमती स्टेशन पर ही होगा.

मुजफ्फरपुर से खुलकर अहमदाबाद तक जाने वाली गाड़ी संख्या 15269/15270 जनसाधारण एक्सप्रेस अब अहमदाबाद नहीं जाएगी. इसे गुजरात के साबरमती स्टेशन पर ही टर्मिनेट कर दिया गया है. 14 जुलाई के बाद अहमदाबाद जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस साबरमती तक ही जाएगी. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्री साबरमती तक ही कर सकेंगे सफर

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 14 जुलाई से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का समापन अहमदाबाद के बदले सुबह 07.20 बजे साबरमती स्टेशन पर ही होगा. इसी तरह 16 जुलाई 2022 से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस अहमदाबाद के बदले साबरमती से शाम 05.55 बजे खुलेगी.

चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का 14 जुलाई से फिर शुरू होगा परिचालन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार व दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15705/15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. 14 जुलाई से गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सुबह 07.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में डराने लगा कोरोना का कहर, पटना में मिले 137 संक्रमित, राज्य में पाये गये 309 पॉजिटिव केस
जानें इन स्टेशनों पर रुकेगी हमसफर एक्सप्रेस

वापसी में गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई से दिल्ली से शाम 16.35 बजे चलकर अगले दिन शाम 18.20 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में कटिहार और दिल्ली के बीच नवगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. यह जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें