Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ई-शिक्षा कोष एप का उपयोग किया जाता है. लेकिन भागलपुर जिले में इस एप पर 1007 शिक्षकों की उपस्थिति अपडेट नहीं होने का मामला सामने आया है. इस गंभीर लापरवाही पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) राजकुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों (HM) से जवाब तलब किया है.
सात स्कूलों में शून्य उपस्थिति, DEO ने मांगा जवाब
DEO की जांच में जिले के सात स्कूल ऐसे पाए गए हैं, जहां शिक्षकों की उपस्थिति लगातार शून्य दर्ज की जा रही है. भागलपुर ज़िला के सात ऐसे स्कूल जहां 1007 शिक्षकों के अटेंडेस अपडेट नहीं होने का मामला सामने आया है.
- प्राथमिक विद्यालय रुदलपुर सन्हौला
- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानगंज
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय जरलाही (नगर निगम)
- प्राथमिक विद्यालय बालिका मानिकपुर
- प्राथमिक विद्यालय गंगटी
- डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय सबौर
- कन्या प्राथमिक विद्यालय परमानंदपुर नाथनगर
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से तीन स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने वाला ही कोई नहीं है. जब खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) से जानकारी ली गई, तो पता चला कि इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.
गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी
DEO राजकुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष एप पर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है या जानबूझकर उपस्थिति दर्ज नहीं करता, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
1007 शिक्षकों की गैरमौजूदगी पर होगी कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार, 1007 शिक्षक ई-शिक्षा कोष एप पर अनुपस्थित पाए गए हैं. DEO ने सख्त लहजे में कहा कि जो शिक्षक तय समय पर स्कूल नहीं पहुंचेंगे और उपस्थिति अपडेट नहीं करेंगे, उनके खिलाफ निलंबन और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की जाएगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
अब शिक्षकों की उपस्थिति पर होगी सख्त निगरानी
शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि अब शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग की ओर से शिक्षकों की उपस्थिति की कड़ी निगरानी की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और शिक्षा व्यवस्था बाधित न हो.