22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘लाल सलाम..मिशन 2.0!’ बिहार का सरकारी शिक्षक कारोबारियों से मांगता था रंगदारी, गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कारोबारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कारोबारियों को मैसेज भेजकर उनसे पांच लाख रुपए की डिमांड की गयी थी. पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में एक सरकारी शिक्षक कारोबारियों से रंगदारी मांगता था. पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने तीन कारोबारियों से रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी स्थानीय घोड़ासहन बाजार निवासी साहेब आलम है. जो पेशे से सरकारी शिक्षक है. वो स्थानीय बीरता चौक स्थित भगवानपुर कोटवा विद्यालय में तैनात है. पकड़े गए शिक्षक ने तीन कारोबारियों से मोबाइल पर मैसेज भेजकर रंगदारी की डिमांड की थी.

तीन कारोबारियों से 5-5 लाख रंगदारी मांगी

थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि एक रेडिमेड कारोबारी पन्नालाल साह, कपड़ा कारोबारी रामबाबू प्रसाद गुप्ता और हिंद स्टोर किराना व्यवसायी इंतिखाब आलम को रंगदारी भरा मैसेज भेजा गया था. इन सबसे 5-5 लाख रुपए की डिमांड की गयी थी. जिसके बाद पीड़ित कारोबारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. उनके आवेदन पर केस दर्ज किया गया था.

ALSO READ: विवेका पहलवान और अनंत सिंह गुट में गैंगवार का वो दौर, गिरती थी लाशें, गोलियों से दहलता था टाल इलाका

पुलिस ने छापेमारी की, गिरफ्तार किया

पुलिस ने जब उस नंबर की जांच की जिससे रंगदारी वाला मैसेज भेजा गया था तो उसका सीडीआर निकाला गया. सिम धार की पहचान की गयी. मोबाइल एक शिक्षक का निकला जिसका नाम साहेब आलम है. पुलिस ने उसके बाद मोबाइल के टावर लोकेशन की मदद से छापेमारी की. शिक्षक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मैसेज में क्या लिखा?

गिरफ्तार आरोपी शिक्षक ने रेडिमेड कारोबारी पन्नालाल को जो मैसेज भेजा था उसे हिंदी में टाइप किया था. सबसे ऊपर लाल सलाम लिखा गया था. उसके बाद मिशन 2.0 लिखा. रंगदारी वाले मैसेज में लिखा गया- पन्नालाल साहू जी आपका शुभचिंतक बोल रहा हूं. आप पांच लाख का इंतजाम कर लिजिए. जगह और समय की जानकारी दे दी जाएगी. हिम्मत से काम नहीं लेंगे तो बिजनस ठप हो जाएगा. ये आपकी रोजी-रोटी का सवाल है. वहीं बाकि दो कारोबारियों को अंग्रेजी में मैसेज टाइप करके भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel