13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सांप के डंसने से दर्जनों लोगों की मौत! बिस्तर में छिपकर विषधर सोए हुए लोगों की भी ले रहा जान

Bihar Snake News: बिहार में सांप के डंसने से कई लोगों की मौत हो गयी. इन दिनों सर्पदंश के मामले तेजी से बढ़े हैं. कई महिलाओं की भी मौत सांप के काटने से हो चुकी है.

बिहार में बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है. सांप के डंसने की घटना अचानक बढ़ गयी है. बीते कुछ दिनों में सर्पदंश के एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कहीं सोये अवस्था में व्यक्ति को सांप ने डंसा तो कहीं अचानक छत ने नीचे गिरे सांप ने डंसा और महिला की मौत हुई है. ऐसे ही कुछ मामलों को जानिए और खुद भी सतर्क रहिए.

बेतिया में सोयी हुई महिला को सांप ने डंसा, मौत

बेतिया के भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला गांव में बीते दिनों एक सोयी हुई महिला को विषधर सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी. लालबाबू पासवान की पत्नी उर्मिला देवी रात में अपने घर में सोयी हुई थीं. अचानक एक विषैला सांप आया और महिला को डंस लिया. सांप के काटने के लगभग एक घंटे के बाद उसे इसकी स्थिति बिगड़ने लगी. अस्पताल के बदले झाड़-फूंक करने वाले के पास लेकर परिजन चले गए. स्थिति और बिगड़ती गयी और अस्पताल पहुंचाने तक उसकी मौत हो गयी.

बिस्तर पर गिरा सांप, आधी रात को महिला को डंसा

नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चक चंदनपुरा गांव में मंगलवार की रात को अचानक छत से एक सांप गिरा और उसने महिला को डंस लिया. जिससे भूषण प्रसाद की पत्नी रीता देवी की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब रीता देवी अपने घर में सो रही थीं. अचानक आधी रात को छत से एक सांप बिस्तर पर गिरा और रीता देवी को डंस लिया. महिला चीखने लगी. परिवार के लोग तुरंत पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन जहर इतनी तेजी से शरीर में फैला कि पटना रेफर होने पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

मचान से गिरा सांप, महिला को डंसा

आरा के संदेश थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में भी एक महिला को सांप ने तब डंसा जब वो अपने घर में सो रही थी. सोमवार की देर रात को अपने घर में सो रही पनपुरा निवासी चंदन यादव की 38 वर्षीया पत्नी सुमंती देवी को सांप ने काट लिया. मचान पर रखे गोइठा के ढेर में सांप छिपा था. सांप अचानक मचाने से निचे गिरा और महिला को डंस लिया. महिला को सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

आंगन में सांप ने डंसा, महिला की मौत

सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 में एक महिला के सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका कंचन देवी करीब 26 वर्ष की थी. अपने बच्चे के साथ मिट्टी से बने घर के आंगन में नाश्ता कर रही थी, तभी एक सांप ने आकर डंस लिया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

पटना के अस्पतालों में आ रहे अधिक मामले

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. बारिश व बाढ़ का पानी बिल में घुसने से सांप बाहर निकल रहे हैं. बारिश, उमस के चलते सांप के निकलने, घरों में आने, सांप के बच्चों, किसानों और महिलाओं को डसने और सांप काटने से मौत की घटनाएं होने लगी हैं. पिछले एक महीने यानी 10 जुलाई से 10 अगस्त के बीच सर्पदंश के कुल 29 मामले पटना के सरकारी अस्पतालों में आये. इनमें पांच गंभीर लोगों की बीच रास्ते में ही मौत हो गयी है. बाकी मरीजों के इलाज के बाद जान बचा ली गयी है. ये सभी मरीज पटना जिले के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रेफर होकर संबंधित चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पहुंचे. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 11 मरीज और आठ मरीज पटना एम्स में आये. बाकी मरीज एनएमसीएच और आइजीआइएमएस में इलाज कराने पहुंचे थे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel