Bihar News: देशभर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 100 सबसे अधिक दुर्घटना वाले जिलों को चिन्हित किया है. इस लिस्ट में बिहार के 6 जिले भी शामिल हैं. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, मोतिहारी, गया और नालंदा के नाम हैं. इन जिलों को अब जीरो फैटेलिटी जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यहां सड़क हादसों में मौतों की संख्या को न्यूनतम या शून्य किया जाएगा.
यह जानकारी बिहार के परिवहन सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी. वे नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित देशभर के परिवहन मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने की.
मंत्री श्रवण कुमार ने क्या कहा?
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है. दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर उन्हें खत्म करने पर लगातार काम किया जा रहा है. वर्ष 2025 में सड़क सुरक्षा को लेकर 484 समीक्षा बैठकें की गई हैं. इन बैठकों में डीएम, एसपी, परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
जागरूकता पर खास जोर
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 1 से 31 जनवरी तक राज्यभर में बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत…
- रैली और मार्च
- मैराथन
- वाहन चालकों की ट्रेनिंग
- स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम
- टूटे क्रैश बैरियर की मरम्मत जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं.
ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई
मंत्री ने बताया कि राज्य में दुर्घटना संभावित इलाकों यानी ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट की पहचान की गई है.
एनएचएआई के अनुसार-
- 2022 में 160
- 2023 में 145
- 2024 में 114 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए.
इन जगहों पर तेज मोड़ सुधार, साइन बोर्ड, सड़क चौड़ीकरण, बैरिकेडिंग और अवैध कट बंद करने का काम चल रहा है.
20 मिनट में पहुंच रही एंबुलेंस
बिहार में फिलहाल 1500 से अधिक सरकारी और 2000 से ज्यादा निजी एंबुलेंस रजिस्टर्ड हैं. 102 नंबर पर कॉल करने पर शहर में 20 मिनट और ग्रामीण इलाकों में 30 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच रही है.
हिट एंड रन और मुआवजा
अब तक 45 हजार से ज्यादा सड़क हादसों का डेटा पोर्टल पर दर्ज किया गया है. हिट एंड रन मामलों में मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, हादसे के बाद मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को अब 25 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा.
Also Read: School Closed: बिहार के इन 5 जिलों के स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां, DM ने जारी किया आदेश

