14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सकीबुल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डेब्यू में जड़ा तिहरा शतक, रणजी ट्रॉफी में बिहार के टॉप स्कोर

बिहार टीम से खेलते हुए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में सकीबुल ने विश्व रिकाॅर्ड बना डाला. मिजोरम के खिलाफ मैच में सकीबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगा इतिहास रच दिया.

पटना. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सकीबुल गनी का बल्ला कोलकाता के जाधोपुर विवि मैदान पर खूब चला. बिहार टीम से खेलते हुए अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में सकीबुल ने विश्व रिकाॅर्ड बना डाला. मिजोरम के खिलाफ मैच में सकीबुल ने 405 गेंदों में 341 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगा इतिहास रच दिया. इस तरह अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले वह विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बिहार के लिए यह पहला अवसर है कि जब किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक लगाया. चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये.

22 साल के सकीबुल ने मध्यप्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा

मैच में सकीबुल ने बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की, जो रणजी ट्राफी में चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. अपनी इस पारी के दौरान 22 साल के सकीबुल ने मध्यप्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में नाबाद 267 रन की पारी खेली थी. रोहेरा ने साल 2018-19 में हैदराबाद के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. सकीबुल शहर के अगरवा निवासी मनान गनी व हाजमा खातून का पुत्र है और एक साधारण परिवार से हैं. इधर पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सकीबुल की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं और उसे सम्मानित करने की बात कही है.

प्रभात खबर के टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं सकीबुल

सकीबुल प्रभात खबर की ओर से बीते वर्ष बेतिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. उनकी प्रतिभा उस समय भी देखी गयी थी और अनुमान लगाया गया था कि वह आगे बेहतर करेंगे.

Also Read: फ्रांस से आयी शर्लिन ने मुंगेर के युवक के साथ लिए 7 फेरे, पहले किया कोर्ट मैरेज फिर हिंदू रिवाज से शादी
चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

  • 538 रनों की साझेदारी हुई बाबुल और सकीबुल गनी में

  • 577 रनों की साझेदारी हुई थी 1947 में विजय हजारे व गुल मोहम्मद में

  • 539 रनों की साझेदारी 2012 में हुई थी एसडी जोगियानी व रवींद्र जड़ेजा के बीच

रणजी ट्रॉफी में बिहार के टॉप स्कोर

  • 686 रन पांच विकेट पर बिहार ने मिजोरम के खिलाफ बनाये

  • 581 रन पांच विकेट पर इसके पहले बिहार ने 1981-82 में बनाये थे

  • 56 चौके एक पारी में जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने सकीबुल

  • 54 चौकों का रिकॉर्ड अब तक केदार जाधव के नाम था

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel