Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम के बिगड़े मिजाज ने रविवार को लोगों को परेशान कर दिया. आंधी, बारिश और वज्रपात ने राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. सोमवार को भी मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों में फिर से डर का माहौल बन गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पटना सहित 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी बिहार के 27 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और उन्हें आंधी-बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने किया सचेत
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व और दक्षिणी बिहार के जिलों में तेज मेघ गर्जन, वज्रपात और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में बारिश के आसार हैं, जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना है.
सुरक्षा की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम के अनुकूल सुरक्षा उपाय अपनाएं, विशेषकर आंधी-बारिश के समय बाहर निकलने से बचें. साथ ही, इस खतरनाक मौसम में खेतों में काम कर रहे किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़े: बिहार में भीषण आंधी और वज्रपात से मची तबाही, एक किसान सहित चार की मौत
वज्रपात और तेज हवाओं से हुई मौतें
बिहार में वज्रपात और तेज हवाओं के कारण चार लोगों की जान चली गई है. नालंदा जिले में शनिवार रात वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक बुजुर्ग की जान तेज आंधी के कारण छत से गिरने से गई. गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड में भी रविवार को खेत में काम कर रहे किसान की वज्रपात के कारण मौत हो गई. इसके अलावा, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड में भी एक व्यक्ति की जान वज्रपात से चली गई.