Bihar Politics: पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को राजनीतिक हलचल तब तेज हो गई जब JDU के दो प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. सकरा से JDU के पूर्व विधायक सुरेश चंचल और जानी मानी राजनीतिक शख्सियत हाजी परवेज सिद्दीकी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर सुरेश चंचल ने कहा कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा और जनता के लिए उनके संघर्ष से प्रभावित हैं. वहीं, परवेज सिद्दीकी ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है, वे अब स्वतंत्र होकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. आज JDU और BJP के विचारों में कोई अंतर नहीं रह गया है.”
NDA से टूट रहा भरोसा, कांग्रेस का दावा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस मौके पर नीतीश कुमार और केंद्र सरकार दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सामाजिक न्याय के नाम पर बनी सरकार सामाजिक अन्याय कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार वक्फ बिल के मुद्दे पर BJP के सामने झुक गए हैं, जिससे जनता का NDA से मोह भंग हो रहा है.
पीएम मोदी के दौरे पर भी उठाए सवाल
राजेश राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा, “बिहार को जो लाखों करोड़ का पैकेज देने की बात कही गई थी, वह पैसा गया कहां? राज्य में अपराध चरम पर है, मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें खाली हैं, इन मुद्दों पर सरकार चुप क्यों है?” कांग्रेस ने इसे बदलाव की लहर बताया है और दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता NDA छोड़कर कांग्रेस से जुड़ेंगे.